देशफीचर्ड

Rajasthan assembly elections: बीजेपी-कांग्रेस के वो 10 बड़े चेहरे, जिन पर टिकी हैं राजस्थान में सभी की निगाहें

खबर को सुने

Rajasthan assembly elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. राज्य की 200 में से 199 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बार के चुनाव में 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, मतदान करवाने के लिए करीब तीन लाख कर्मचारियों की तैनाती की गई है. राज्य में इस बार मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के बीच माना जा रहा है.इन दोनों ही पार्टियों की ओर से कई कद्दावर नेता मैदान में उतरे हैं. इनमें 10 चेहरे ऐसे हैं जिनके चुनाव पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है.

बीजेपी के पांच बड़े चेहरे

1-वसुंधरा राजे सिंधिया वसुंधरा राजे पूर्व सीएम भी हैं और राजस्थान में उन्हें कभी पार्टी का सर्वेसर्वा भी माना जाता था. हालांकि, पिछले कुछ साल में केंद्रीय नेतृत्व और उनके बीच कई बार मतभेद सामने आ चुके हैं. हर बार की तरह इस बार भी वसुंधरा अपनी पसंदीदा सीट झालरापाटन से मैदान में हैं.

2- राज्यवर्धन सिंह राठौर बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. बीजेपी ने उन्हें झोटवाड़ा सीट से मैदान में उतारा है. 2014 में पहली बार सांसद बनने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौर को पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव में उतारा है. फिलहाल वो जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं.

3- दीया कुमारी राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा राजे सिंधिया के बाद अगर सबसे ज्यादा किसी की चर्चा हुई तो वो हैं दीया कुमारी. दीया कुमार फिलहाल राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद भी हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.

4- किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान में चुनाव बीजेपी के जिस चौथे प्रत्याशी पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं उसमें किरोड़ी लाल मीणा का नाम शामिल है. पार्टी ने किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है.

5- महंत बालक नाथ राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार में बाबा बालक नाथ के नाम भी चर्चा खूब हुई. कुछ लोगों ने इन्हें राजस्थान का योगी तक कह दिया. बीजेपी ने इन्हें तिजारा विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. महंत बालक नाथ को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने इमरान खान को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस के पांच बड़े चेहरे

1- अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से मैदान में है. इस सीट को गहलोत की सबसे पसंदीदा सीट मानी जाती है. पिछले 25 साल से गहलोत का इस सीट पर कब्जा है.

2- सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट को नंबर दो माना जाता है. पार्टी ने पायलट को टोंक सीट से मैदान में उतारा है. पायलट वर्तमान में इसी सीट से विधायक भी हैं. 1990 से लेकर अभी तक के चुनाव में कांग्रेस तीन बार इस सीट को जीतने में सफल रही है.

3- गोविंद सिंह डोटासरा पूर्व मंत्री और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी चुनाव मैदान में है. पार्टी ने उन्हें लक्ष्मणगढ़ की हॉट सीट से मैदान में उतारा है. यह सीट राजस्थान के सीकर जिले में आती है. पार्टी ने डोटासरा को जुलाई 2020 में राजस्थान कांग्रेस की कमान सौंपी थी.

4- सीपी जोशी पार्टी हलकों में सीपी जोशी को प्रोफेसर के नाम से जाना जाता है. हालांकि, वो खुद पीएचडी भी हैं. कांग्रेस पार्टी ने सीपी जोशी को नाथद्वारा सीट से मैदान में उतारा है. नाथद्वारा को सीपी जोशी का गढ़ माना जाता है क्योंकि वो यहां से पांच बार के विधायक भी हैं.

5- नरेंद्र बुडानिया राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार में नरेंद्र बुडानिया का नाम भी खूब चर्चा में रहा है. कांग्रेस पार्टी ने इन्हें चूरू जिले की तारानगर सीट से मैदान में उतारा है. बुडानिया पूर्व राज्यसभा सदस्य भी हैं. हाल ही में नरेंद्र बुडानिया अपने विवादित बयान को लेकर भी चर्चा में थे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button