
बिहार: बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने 9वीं बार नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके शपथ लेते ही आरजेडी ने हमलावर हो गई. इस बीच जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने राम की शरण में विभीषण के आने का उदाहरण दिया और बताया कि नीतीश को आरजेडी के साथ सम्मान नहीं मिल रहा था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के हाथरस में नीतीश कुमार के सीएम पद की शपथ लेने को लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है.
उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में ये सब होता रहता है. नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था. जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार के आने में क्या अंतर पड़ता है. इधर, नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद आज यानी सोमवार को कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है. नीतीश कुमार की नई कैबिनेट की पहली बैठक मंत्रिमंडल कक्ष में सुबह साढ़े 11 बजे होगी. बिहार विधानसभा का सत्र 5 फरवरी से शुरू होना है. इससे पहले नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किए जाने की संभावना है.