कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने पार्टी की तरफ से एक अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा, सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को खत भेजा है जिसमें लिखा है कि बिना बातचीत के बैठक बुलाई गई है। कोई मशविरा नहीं हुआ है और एजेंडा कार्यसूची की जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि पार्टी संसद की विशेष सत्र का बहिष्कार करने की बजाय शामिल होने के लिए तैयार है। जयराम रमेश ने कहा, ‘हमने संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करने का निर्णय लिया है। यह हमारे लिए एक मौका है, कि हम जनता की परेशानियों को सभी के सामने रखे। हर पार्टी अलग-अलग मुद्दे को सामने रखने की कोशिश करेगी।’ बता दें कि 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र होना है।
कांग्रेस नेता ने कहा, हम प्रयास करेंगे कि पिछले सत्र में जो मुद्दे उठा नहीं पाए, उन्हें सामने लाएं। इस बार सोनिया ने प्रधानमंत्री को कहा है कि हमारे ओर से 9 अहम मुद्दे हैं जो हम उठाना चाहते हैं। लोकसभा-राज्यसभा में किस नियम के तहत उठाएं जाएंगे, उस पर बात हो सकती है। सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में उम्मीद जताई कि संसद के विशेष सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों को रचनात्मक सहयोग की भावना के साथ लिया जाएगा । पत्र में उन्होंने संसद के विशेष सत्र में आर्थिक स्थिति, किसान संगठनों के साथ समझौते, अडाणी समूह के खुलासे, जातीय जनगणना की मांग, संघीय ढांचे पर हमले, समेत नौ मुद्दों पर चर्चा का आग्रह किया।