बांग्लादेश के आम चुनावों में शेख हसीना ने प्रचंड बहुमत से जीत लिया है। उनकी पार्टी आवामी लीग 300 में से दो तिहाई बहुमत लेकर आई है। इस मौके पर शेख हसीना ने पूरे देश की आवाम को जीत के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने चुनावी जीत के बाद सोमवार को आम जनता को संबोधित करते हुए कई अहम बातें कहीं। जानिए भारत को लेकर उन्होंने क्या बड़ी बात कह डाली? आम चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को कहा कि भारत बांग्लादेश का एक ‘घनिष्ठ मित्र’ है और दोनों पड़ोसियों ने द्विपक्षीय रूप से कई समस्याओं का समाधान किया है। हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी ने लगातार चौथी बार आम चुनाव में जीत दर्ज की है।
#WATCH | Dhaka: Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina speaks to ANI, she says "India is a great friend of Bangladesh. They have supported us in 1971 and 1975. We consider India as our next-door neighbour. I really appreciate that we have a wonderful relationship with India. In… pic.twitter.com/mfRBbBsb4p
— ANI (@ANI) January 8, 2024
साल 2009 से रणनीतिक रूप से अहम दक्षिण एशियाई देश पर शासन कर रही 76 वर्षीय नेता ने रविवार को हुए एकतरफा चुनाव में कुल मिलाकर पांचवां कार्यकाल हासिल किया। हालांकि, चुनाव में कम वोट पड़े थे। हसीना ने कहा, “भारत बांग्लादेश का बहुत घनिष्ठ मित्र है। भारत ने 1971 में और 1975 में भी हमारा समर्थन किया। उसने मुझे और मेरी बहन और मेरे परिवार के अन्य सदस्यों को आश्रय दिया।” वह अपने परिवार के सदस्यों की हत्या के बाद छह साल तक भारत में निर्वासन में रहने के वक्त का उल्लेख कर रही थीं। अगस्त 1975 में, शेख मुजीबुर रहमान, उनकी पत्नी और उनके तीन बेटों की उनके घर में सैन्य अधिकारियों ने हत्या कर दी थी।