नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को कार्यवाही में बाधा डालने के चलते 49 सांसदों को निलंबित कर दिया. उसी के कुछ घंटे बाद एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने सभी का ध्यान खींचा. इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कांग्रेस सांसद शशि थरूर के कंधे पर हाथ रखे मुस्कुराते नज़र आए. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने NH66 पर काम पूरा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया.
1/2 Took the opportunity, amid the LokSabha disruption, to thank @nitin_gadkari for his excellent cooperation in completing work on the NH66 from Kazhakuttam to Karode (which will one day offer a 4-lane link from Thiruvananthapuram to Kanyakumari).I initiated this project pic.twitter.com/UBETf7gM4o
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 19, 2023
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल साईट एक्स पर लिखा कि लोकसभा में चल रहे गतिरोध के बीच मुझे नितिन गडकरी को धन्यवाद देने का अवसर मिला. उन्होंने आगे लिखा है कि कझाकुट्टम से करोड तक NH 66 के काम को पूरा करने के लिए नितिन गडकरी का शुक्रिया. थरूर ने आगे लिखा कि मैंने इस योजना की शुरुआत की थी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मदद की मांग की थी. मैंने गडकरी से ओवरपास, ट्रैफिक लाइट्स जैसी चीजों के लिए मदद मांगी थी. उन्होंने मदद करने का वादा किया था. धन्यवाद गडकरी जी!.