
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि भारत हमेशा अवैध इमिग्रेशन के खिलाफ हैं। अगर कोई भारतीय नागरिक न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया के किसी भी देश में अगर अवैध दस्तावेज के सहारे गया है हम उनको वापस लेने के लिए हमेशा तैयार हैं। मीडिया में दिए बयान में उन्होंने कहा कि भारत मानता है कि illegal immigration एक तरह का संगठित अपराध होता है।
प्रवक्ता ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच विश्वास का भाव है। दोनों तरफ की सरकारों की ये मंशा है कि इस रिश्ते को और मजबूत किया जाए। भारतीयों को अमेरिकी वीजा मिलने में समय लग रहा है, उनका कहना था कि भारत सरकार ने लगातार यह मुद्दा अमेरिकी सरकार के सामने रखा है।
उन्होंने कहा कि अगर वीजा देने में सहूलियत होगी तो दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे। इसके अलावा टैरिफ के मुद्दे पर प्रवक्ता ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बहुत अच्छे हैं, हमारे बीच अच्छा व्यापार है। दोनों देशों के बीच अपने-अपने हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती रहती है। इसके अलावा प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अलग-अलग मुद्दों पर बात की।