कांग्रेस नेता प्रियंक खरगे द्वारा विनायक दामोदर सावरकर पर की गई टिप्पणियों पर अब सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के नेता वो चाहे कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे हो या कोई दूसरे बड़े नेता, उनके पास खुद का काम देश की जनता को बताने के लिए कुछ नही रहा। इसलिए वो बार-बार वीर सावरकर का अपमान करते है। लेकिन महाराष्ट्र और देश की जनता अब सब सच जान गई है और कांग्रेस और उनके नेता को सबक सिखाएगी। रंजीत सावरकर ने उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ रहना उनकी राजनीतिक मजबूरी है। इसलिए वह चाहकर भी कांग्रेस से विरोध नही जाता सकते।
सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीतिक विचारधारा का पतन हो चुका है, उनके पास कुछ करने या बोलने को नही बचा है इसलिए वीर सावरकर पर टिप्पणी करते है। रंजीत ने चुनौती देते हुए कहा कि राहुल गांधी समेत उनके किसी भी नेता के पास हिम्मत हो तो वो सिर्फ एक दिन अंडमान की जेल में बिताकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में चाहे अबदुल्लाह हो या मुफ़्ती का परिवार, धारा 370 और 35 (A) लागू रहते कश्मीर को सिर्फ ATM की तरह इस्तेमाल किया।