
उज्जैन के पुलिस कंट्रोल रूम के पास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने एक कॉफी हाउस का उद्गाटन किया. इस कॉफी हाउस में उज्जैनवासियों को अनेक व्यंजनों का स्वाद मिलेगा. सरकार ने बताया है कि इस कॉफी हाउस में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को 30 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. करीब ढाई हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में बनाए गए इस इंडियन कॉफी हाउस रेस्टोरेंट का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित करने के बाद वहां पर बैठकर स्वल्पाहार भी ग्रहण किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान भोजन की गुणवत्ता की सरहाना भी की.
आज उज्जैन में पुलिस कंट्रोल रूम परिसर स्थित इंडियन कॉफी हाऊस की नवीन इकाई का लोकार्पण कर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज एवं अन्य गणमान्य साथी व नागरिक उपस्थित रहे। @MPPoliceDeptt @DGP_MP#DrMohanYadav… pic.twitter.com/47HR56lx24
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 15, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन की जनता और पुलिस प्रशासन की सुविधा के लिए इंडियन कॉफी हाउस शुरू किया गया है. इसके माध्यम से सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन मिलेगा. इसी के साथ इंडियन कॉफी हाउस भारत की विविधता को एकरूपता प्रदान करने वाले अनेक प्रकार के व्यंजन जनता को उपलब्ध करवाएगा. कॉफी हाउस शुरू करने के दौरान सांसद संत उमेश नाथ महाराज,विधायक महेंद्र कालूखेड़ा, संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.