तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सभी दल अपने पूरे दम खम के साथ जुटे हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी जनसभाएं कर रहे हैं. एक संबोधन में, एआईएमआईएम प्रमुख ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी के खिलाफ कड़ी आलोचना की. उन्होंने बताया कि 540 लोकसभा सीटों पर राहुल गांधी ने कांग्रेस के नेतृत्व किया लेकिन बावजूद इसके पार्टी 50 सीटों पर सिमट कर रह गई. ओवैसी ने कांग्रेस नेता पर ही सवाल उठा दिया और पूछा कि क्या उन्होंने बीजेपी से पैसे नहीं लिए हैं?
ओवैसी पहले भी राहुल गांधी से इस तरह के सवाल पूछ चुके हैं. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि राहुल गांधी को बीजेपी से पैसे मिले हैं. दरअसल, राहुल गांधी ने ओवैसी पर कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करने के लिए बीजेपी से पैसे लेने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में एआईएमआईएम चीफ ने कहा था कि राहुल यह आरोप उनकी धार्मिक पहचान की वजह से लगा रहे हैं. ओवैसी ने आरोप लगाया था कि इन आरोपों को लगाने के लिए कांग्रेस नेता की प्रेरणा उनकी धार्मिक पहचान के प्रति गहरी दुश्मनी से उपजी है.