मणिपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. आज राहुल गाँधी उन रिलीफ कैंप में जाने की कोशिश करेंगे जहां उन्हें कल प्रशासन ने जाने की इजाजत नहीं दी थी. कल देर शाम राहुल गांधी चुराचांदपुर राहत शिविर गए थे जहां उन्होनें पीड़ितों का हाल जाना.
यहीं पर उन्होंने पीड़ितों के साथ खान भी खाया. हालांकि कांग्रेस नेता को सुरक्षा का हवाला देते हुए हिंसा प्रभावित मोइरांग जाने से रोक दिया गया था. आज भी राहुल तुईबुंग, कोनजेनबाम और मोइरांग में हिंसा पीड़ितों से मिलने की कोशिश करेंगे.
#WATCH | Assam CM Himanta Biswa Sarma on Congress leader Rahul Gandhi's visit to Manipur, says, "…Considering the situation in Manipur, the central & state government are responsible to bring the situation there under control…There is no need for any political leader to go… pic.twitter.com/6eLJl1Miub
— ANI (@ANI) June 29, 2023
राहुल गाँधी के मणिपुर दौरे और उसके बाद शुरू हुई सियासत को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने भी राहुल को हिंसा पर सियासत नहीं करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति करुणा के जरिए मतभेदों को दूर करने की मांग करती है, न कि किसी नेता के दौरे से मतभेदों को बढ़ाने की.
सीएम ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर में स्थिति करुणा के जरिए मतभेदों को दूर करने की मांग करती है. किसी नेता द्वारा अपनी तथाकथित यात्रा का उपयोग मतभेदों को बढ़ाने के लिए करना राष्ट्र के हित में नहीं है. राज्य के दोनों समुदायों ने ऐसे प्रयासों को साफ तौर पर खारिज कर दिया है.’’