BSP में मायावती के बाद कौन होगा अगला चेहरा! क्या आकाश आनंद को मायावती के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है. ये रणनीति मायावती बना रही है. आकाश अभी बीएसपी के इकलौते नेशनल कॉर्डिनेटर हैं. वे मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बड़े बेटे हैं. जिनकी शादी भी राजनैतिक परिवार में ही हुई है. बीएसपी के राज्य सभा सांसद रहे अशोक सिद्धार्थ की डॉक्टर बेटी से उनका विवाह हुआ है. ये रिश्ता भी उनकी बुआ मायावती ने ही तय किया था.
मायावती को लगता है कि राजस्थान में सत्ता की चाभी उनके पास आ सकती है. उनके एक करीबी नेता का दावा है कि इस बार कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. अगर नतीजे भी ऐसे ही रहे और बीएसपी के पास इतनी सीटें हों कि वो किसी की सरकार बना दे तो फिर मायावती गेम चेंजर साबित हो सकती हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस बहुमत से एक सीट कम रह गई थी. तब बीएसपी के छह विधायकों का रोल महत्वपूर्ण हो गया था. मायावती को इस बार भी ऐसे ही किसी चुनावी चमत्कार की आस है.
मायावती के भतीजे आकाश आनंद की तरह ही चंद्रशेखर आजाद भी सबसे अधिक एक्टिव राजस्थान में ही है. दोनों ही नेताओं का फ़ोकस युवा दलितों पर है. सहारनपुर में हमले के बाद पहली रैली चंद्रशेखर ने भरतपुर में ही की थी. चंद्रशेखर को लेकर आकाश आनंद का एक बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. चंद्रशेखर से मिल रही चुनौती के बारे में पत्रकारों के सवालों के जवाब में आकाश ने कहा था कौन चंद्रशेखर! आकाश आनंद के रोड शो के जवाब में आज़ाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने भी राजस्थान के कई शहरों में संविधान बचाओ यात्रा निकाली. उनकी पार्टी के भी कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.