
देहरादून: उत्तराखंड में औद्योगिक निवेश को रफ्तार देने के लिए प्रस्तावित 1 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग सेरेमनी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन को भव्य, व्यवस्थित और समयबद्ध रूप से संपन्न किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक आयोजन न केवल उत्तराखंड के औद्योगिक परिदृश्य को नया मुकाम देगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के नए द्वार भी खोलेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
मुख्यमंत्री धामी ने जानकारी दी कि इस आयोजन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि
“यह कार्यक्रम उत्तराखंड की औद्योगिक प्रगति को देश-दुनिया के सामने प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत करेगा और निवेशकों के विश्वास को और मजबूत करेगा।”
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का असर
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राज्य सरकार को ₹3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें से ₹1 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग अब धरातल पर उतर रही है, जो प्रदेश के प्रति निवेशकों के सकारात्मक रुख को दर्शाता है।
“स्थानीय उद्यमिता को मिलेगा नया बल”
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन स्थानीय उद्यमियों को भी प्रोत्साहन देगा और उत्तराखंड को निवेश-अनुकूल राज्य के रूप में सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सजगता, समन्वय और संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित की जाएं, ताकि उत्तराखंड की सकारात्मक छवि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो सके।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। इनमें प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री विनय शंकर पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए.पी. अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव श्री बंशीधर तिवारी, और प्रबंध निदेशक (उद्योग) श्री सौरभ गहरवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह आयोजन उत्तराखंड को देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों की श्रेणी में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है।