
देहरादून | 18 जुलाई 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय में हिंदी फ़िल्म ‘5 सितम्बर’ का औपचारिक पोस्टर विमोचन किया। यह फ़िल्म पूरी तरह उत्तराखंड में फिल्माई गई है और राज्य की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और स्थानीय प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का प्रयास मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने फिल्म को बताया राज्य की प्रतिभा और संस्कृति का दर्पण
पोस्टर लॉन्च के मौके पर सीएम धामी ने कहा:
“उत्तराखंड फिल्मकारों के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। हमारी सरकार की फिल्म नीति का उद्देश्य यही है कि ज़्यादा से ज़्यादा फिल्म निर्माता–निर्देशक यहां आकर शूटिंग करें, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले और राज्य की प्रतिभा को भी एक सशक्त मंच मिल सके।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसी फिल्में राज्य की सांस्कृतिक पहचान और पर्यटन को भी बढ़ावा देती हैं।
फिल्म से जुड़ी प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद
इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक कुनाल शमशेर मल्ला सहित कई नामचीन कलाकार—संजय मिश्रा, ब्रिजेंद्र काला, ऋषभ खन्ना, भुवन खन्ना और दीपराज राणा भी मौजूद रहे।
सीएम धामी ने फिल्म टीम को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि
“यह फ़िल्म दर्शकों के मन को छूने में सफल होगी और उत्तराखंड को गौरवांवित करेगी।”
‘5 सितम्बर’: उत्तराखंड की धरती से निकली संवेदनशील कहानी
फिल्म ‘5 सितम्बर’ एक सामाजिक-संवेदनशील विषय को उठाती है, जिसकी शूटिंग मसूरी, टिहरी, नैनीताल और देहरादून जैसी सुंदर लोकेशनों पर की गई है। फिल्म राज्य के शिक्षक समुदाय और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर आधारित बताई जा रही है।
मुख्य बातें संक्षेप में
- फिल्म ‘5 सितम्बर’ का पोस्टर सीएम धामी ने किया लॉन्च
- पूरी फिल्म उत्तराखंड में शूट, स्थानीय कलाकारों को मिला अवसर
- सीएम बोले– “फिल्म नीति के तहत सरकार हर संभव सहयोग दे रही है”
- पर्यटन, रोजगार और सांस्कृतिक पहचान को मिलेगा बढ़ावा
- डायरेक्टर कुनाल मल्ला और कलाकारों की टीम भी कार्यक्रम में शामिल
फिल्म ‘5 सितम्बर’ न केवल उत्तराखंड की भौगोलिक सुंदरता और सांस्कृतिक आत्मा को दर्शाएगी, बल्कि यह राज्य की फिल्म नीति की सफलता और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए उभरते अवसरों की मिसाल भी बनेगी।