
जम्मू-कश्मीर में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन तो गया है लेकिन दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. ऐसे में इस मामले को सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने दिल्ली से संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पवन खेड़ा को भी सलमान खुर्शीद और प्रभारी भरत सोलंकी के साथ श्रीनगर भेजा है.
दरअसल, सीट शेयरिंग को लेकर सलमान खुर्शीद और प्रभारी भरत सोलंकी से एक राउंड की चर्चा से बात नहीं बनी. कल यानी 27 अगस्त पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन है, लेकिन केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय होने के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची नहीं जारी कर पाई है. सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच गहमागहमी मची हुई है.