उत्तराखंडक्राइमदेश

डीजे बंद कराने को लेकर बवाल,एक पुलिस कर्मी का सिरफोड़ा, दुसरे की वर्दी फाड़ी

बताया जा रहा है कि पुलिस ने डीजे मालिक विपुल से आवाज से कम करने को कहा और उसने कर भी दी। इसके बाद पुलिस वहां से चली गई। आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद डीजे की आवाज फिर से बढ़ाई गई।

खबर को सुने

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में देर रात  डीजे बंद कराने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों के साथ लोगों ने मारपीट की। इस दौरान एक कांस्टेबल की तो वर्दी भी फाड़ दी और दूसरे पुलिसकर्मी के सिर पर किसी चीज के वार किया गया, जिससे वो घायल हो गया। कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने हर्रावाला पुलिस स्टेशन में महिला-पुरुष समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार  देर रात को हर्रावाला इलाके में एक मंदिर में जागरण हो रहा था। इस दौरान काफी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिसकी शिकायत किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर की थी। ये शिकायत कांस्टेबल आशीष राठी ने दर्ज की थी। जिस व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की थी, उसने पुलिस को बताया था कि उनकी पांच दिन की बेटी है, जो डीजे की तेज आवाज से काफी परेशान हो रही है। शिकायत पर पुलिस स्टेशन हर्रावाला में तैनात आशीष राठी अपने साथी कांस्टेबल मंजीत सिंह के साथ जागरण में डीजे की आवाज कम कराने के लिए पहुंचे।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने डीजे मालिक विपुल से आवाज से कम करने को कहा और उसने कर भी दी। इसके बाद पुलिस वहां से चली गई। आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद डीजे की आवाज फिर से बढ़ाई गई। पड़ोसी ने फिर से 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से शिकायत की।
दूसरी शिकायत मिलने पर कांस्टेबल आशीष राठी और मंजीत सिंह मौके पर पहुंचे और फिर से डीजे की आवाज कम करने को कहा। आरोप है कि पुलिस ने डीजे का संचालन कर रहे गोलू, सागर और निक्कू को आवाज कम करने को कहा। लेकिन वो लोग आवाज कम करने के बचाए पुलिस से बहस करने लगे।
आरोप है कि गोलू, सागर और निक्कू के अलावा जागरण समिति के अनिल, सौरव, अंकित पासवान, विनय पासवान सहित अन्य पुरुष और महिलाओं ने पहले तो पुलिस के साथ बहस भी और फिर दोनों के साथ गाली गलौज भी करने लगे। आरोप है कि सभी लोगों ने पुलिस को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस स्टेशन हर्रावाला प्रभारी साहिल वशिष्ठ ने बताया कि आरोपियों ने एक कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ी है। इसके अलावा दोनों पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई है। साथ ही कांस्टेबल आशीष राठी के सिर में किसी अज्ञात वस्तु से वार भी किया गया है। जिस कारण कांस्टेबल के सिर से खून बहने लगा। कांस्टेबल आशीष राठी की तहरीर के आधार पर आरोपी गोलू, सागर, निक्कू, सौरव, अंकित और विनय पासवान सहित अन्य अज्ञात पुरुषों और महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button