
पिथौरागढ़/नई दिल्ली: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। हादसा थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर मुवानी के पास उस समय हुआ, जब एक मैक्स वाहन सूनी पुल से फिसलकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
दुर्घटना के वक्त वाहन में कुल 14 लोग सवार थे। मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य आठ घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में एक आठ साल की बच्ची और वाहन चालक भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने जताया गहरा दुख, दी राहत राशि
इस हृदयविदारक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया। पीएम ने सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। यह सहायता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जताया आभार, राज्य से भी मदद की घोषणा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री की संवेदना और सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि “इस कठिन समय में केंद्र सरकार का साथ पीड़ित परिवारों को संबल देगा।” मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से भी मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
धामी ने कहा कि “सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और हर संभव मदद की जाएगी।”
राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद भंडारीगांव और मुवानी क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।