18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो चुकी है. 3 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र के दूसरे दिन यानी आज भी नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. सत्र के पहले दिन 262 सांसदों ने शपथ ली. आज दोपहर 3 से 4 बजे के बीच राहुल गांधी, अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत 270 सांसद लोकसभा सदस्यता की शपथ लेंगे. इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद पद की शपथ ली. वहीं, आज लोकसभा के स्पीकर के चुनाव के लिए नाम तय किया जाएगा.
PM मोदी ने सभी सांसदों का अभिवादन किया. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भी उनका अभिवादन किया. पहले दिन सबसे आखिर में मध्य प्रदेश के ज्ञानेश्वर पाटिल ने शपथ ली. लोकसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंग और भाषा की विविधता दिखाई दी. देश के अलग-अलग हिस्से से चुनकर आने वाले सांसदों ने हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत के साथ-साथ अपनी मातृभाषा में शपथ ग्रहण की. पहले दिन 16 सांसदों ने संस्कृत में पद की शपथ ली, जिसमें दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी, बांसुरी स्वराज भी शामिल रहीं.