
भारतीय सेना के चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाई लेवल मीटिंग की है। उन्होंने नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल MV सूचीद्र कुमार को फ्री हैंड दिया है। भारीतय सेना के चीफ जनरल ने कहा कि आतंकियों का सफाया जल्द से जल्द हो। कश्मीर में इस समय 16वीं कोर के कमांडर और उनके साथ डेल्टा और रोमियो फोर्स के कमांडर को सीधा आतंकियों का सफाया करने का निर्देश दिया गया है।आतंकियों के सफाया ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के SOG का एक इंपॉर्टेंट रोल है। इसमें वो इंटेलिजेंस लेकर भारतीय सेना की अलग-अलग राष्ट्रीय राइफल यूनिट के साथ ऑपरेशन कर रहे हैं।
इसी वजह से आतंकियों के साथ लगातार मुठभेड़ हो रही है, क्योंकि सेना के जवान आतंकियों को ढूंढ रहे हैं। जल्द से जल्द मार गिराने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अभी तक इस इलाके को हमेशा से शांत समझा जाता था लेकिन पिछले दिनों हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर से इस पूरे इलाके को सक्रिय कर दिया है। इसीलिए 15 हजार फीट की हाइट पर चुनौती बनी हुई है। जहां पर चढ़ना बेहद मुश्किल है। इसके अलावा गुफाएं और आतंकियों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स भी हैं।