बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में सीएम के सलाहकार बने बीडी सिंह
BD Singh became advisor to CM in Badrinath Kedarnath temple committee

BD Singh became advisor to CM in Badrinath Kedarnath temple committee
देहरादून। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के पूर्व सीईओ बीडी सिंह (B.D. Singh) को सरकार ने चारधाम यात्रा व मंदिर समिति में मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया है। शासन से सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व हरिचंद सेमवाल की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।
20 मार्च 2023 को जारी आदेश में बताया गया कि मंदिर समिति में उनके पूर्व अनुभवों के दृष्टिगत उन्हें चारधाम यात्रा एवं बीकेटीसी में सीएम का सलाहकार के रुप में को-टर्मिनस के आधार पर नियुक्त किया गया है। इस पद के लिए उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जाएगा। बल्कि सिर्फ कार्यालय कक्ष एवं वाहन की सुविधा उपलब्ध होगी। आदेश को राज्यपाल से स्वीकृति मिल चुकी है।
बता दें कि भारतीय वन सेवा विभाग से बीकेटीसी में मुख्य कार्याधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त बीडी सिंह करीब 12 साल कार्यरत रहे। बीते वर्ष उन्हें वापस वन विभाग में स्थानांतरित किया गया। जिसके बाद बीडी सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। अब सरकार ने उन्हें मंदिर समिति में सीएम पुष्कर सिंह धामी का सलाहकार नियुक्त किया है।