देश में पिछले कुछ दिनों से विमानों में बम की धमकियां मिल रही हैं. यह सिलसिला आज भी जारी रहा. देश में रविवार को 20 से ज्यादा विमानों में बम होने की धमकी मिली. बीते सात दिनों में 100 से ज्यादा विमानों को बम होने की धमकी मिल चुकी है. कई घंटों की जांच के बाद अब तक किसी भी विमान में कोई कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा एयर उन एयरलाइनों में शामिल हैं, जिन्हें बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इन उड़ानों में घरेलू उड़ानों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं.
इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की छह-छह उड़ानों को धमकियां मिली हैं. विमानों को रोजाना मिल रही धमकियों को लेकर केंद्र सरकार भी गंभीर है और इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए सख्त नियमों पर विचार कर रहा है
विस्तारा एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा कि हम 20 अक्टूबर 2024 को संचालित होने वाली छह विस्तारा उड़ानों के लिए सोशल मीडिया पर सुरक्षा धमकियां मिलने की पुष्टि करते हैं.
इसके साथ ही अकासा एयर के 6 विमानों में भी बम होने की धमकी मिली है. इसे लेकर अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि हम सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं.
इंडिगो के भी छह विमानों को धमकी मिली है, जिसके बाद इंडिगो के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंंग कराई गई है.
बेलगावी एयरपोर्ट को दो दिनों में दो धमकी भरे ईमेल मिले हैं. इनमें से एयरपोर्ट को एक ईमेल कल मिला था तो दूसरा आज मिला है.
धमकी मिलने के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने एयरपोर्ट की जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला. पुलिस ने कहा कि यह एक फर्जी मेल था. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
भारतीय एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ानों को लगातार मिल रही धमकियों के बाद ‘नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो’ ने शनिवार को यहां एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की. बीसीएएस के अधिकारियों ने सीईओ को बम की धमकियों से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करने का निर्देश दिया.