
तिहाड जेल में बन्द सुकेश चंद्रशेखर के द्वारा दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगाए आरोपों पर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन सुकेश चंद्रशेखर द्वारा किये गए अपराधों में शामिल हैं।
प्रवेश वर्मा कहा कि सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल से अपराध करने के लिए उसे जेल में ही पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती थी। जेल अधिकारियों के द्वारा उसके सेल में ही फोन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती थी। भाजपा नेता ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करने और सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है।
मोरबी में हुए दुर्घटना से ध्यान हटाने के लिए ये आरोप लगाने के अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि उस दुखद घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन पर भ्र्ष्टाचार के आरोप पहले से लगे हुए हैं और इसकी जांच चल रही है। आप नेता मनीष सिसोदिया पर भी भ्र्ष्टाचार के आरोप हैं और इसकी भी जांच चल रही है, इसलिए अब इस तरह के आरोप लगाकर केजरीवाल बच नहीं सकते।