Uttarakhand: “अब दिल्ली से देहरादून की दूरी ढाई घंटे में पूरी होगी”, Global Investors Summit में बोले पीएम मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में Global Investors Summit में कहा कि निवेशकों के हितों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र ढाई घंटे में पूरी होगी। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वो राज्य है जहां आपको Divinity और Development दोनों का अनुभव एक साथ होता है। पीएम मोदी ने भारतीयों की विदेशों में शादी पर भी तंज कसा और कहा कि दुनिया के देशों में शादी करने की परंपरा हो गई है। अब वेड इन इंडिया होना चाहिए। अपने परिवार की डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड की कीजिए।
#WATCH | Uttarakhand: "Recently the workers who were trapped in the Silkyara Tunnel were successfully rescued. I congratulate the government and administration of the state for the dynamic work done by them," says Prime Minister Narendra Modi at Uttarakhand's Global Investors… pic.twitter.com/6bXly7h0TE
— ANI (@ANI) December 8, 2023
PM मोदी ने टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन का जिक्र करते हुए कहा, “बीते दिनों उत्तरकाशी में टनल से हमारे श्रमिक भाईयों को सुरक्षित निकालने का जो सफल अभियान चला उसके लिए मैं राज्य सरकार समेत सभी का विशेष तौर पर अभिनंदन करता हूं। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सामर्थ्य से भरी ये देवभूमि निश्चित रूप से आपके लिए बहुत सारे द्वार खोलने जा रही है। आज भारत विकास भी और विरासत भी के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, उत्तराखंड उसका प्रखर उदाहरण है।