
दिल्ली के मुख्यनमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं। आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली CM की गिरफ्तारी की गई है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे देश में प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। बता दें कि शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। केजरीवाल ईडी के 9 समन पर हाजिर नहीं हुए थे। गुरुवार को ईडी की टीम 10वां समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंची थी जहां दो घंटे की पूछताछ की। केजरीवाल के घर की सर्चिंग के बाद ईडी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया।
ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी की संभावना को देखते हुए उनकी टीम ने देर रात सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के लिए गुरुवार की देर रात उच्चतम न्यायालय की कोई विशेष पीठ गठित नहीं की गई। सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को होने की संभावना है। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि एक मुख्यमंत्री को ट्रायल के नाम पर जेल में डालने की कोशिश की जाए तो जेल जाने से पहले सीएम को इस्तीफा देना पड़ेगा। अरविंद केजरीवाल को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा । जिसको देखते हुए कोर्ट के पास भी सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किया गया है।