देशफीचर्ड

“मुसलमान केजरीवाल के समर्थन में धरना-प्रदर्शन से दूर रहें”, मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन

खबर को सुने

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हो रहे धरना प्रदर्शनों पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान सामने आया है. मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुसलमानों को धरना-प्रदर्शनों से दूर रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के लिए किए जा रहे धरना-प्रदर्शनों में टोपी लगाकर कुछ मुसलमान भी भाग ले रहे हैं. मैं उन सभी से अपील करता हूं कि ऐसे कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखें. मौलाना ने कहा कि इस्लाम मजहब ने शराब को हराम और नाजायज करार दिया है. इस्लाम अपने अनुयायियों को शराब पीने और उसकी खरीद-फरोख्त की इजाजत नहीं देता.

अगर कोई मुसलमान अरविंद केजरीवाल के समर्थन में हो रहे धरना-प्रदर्शनों में शरीक होता है तो वो नाजायज कार्य को बढ़ावा देने वालों में शामिल समझा जाएगा. जो भी मुसलमान इसमें भाग लेगा वो शारीयत की नजर में मुजरिम और गुनहगार होगा. इसलिए ऐसे धरना-प्रदर्शनों से दूर रहें. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की ये रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है. इस महीने को खुदा ने अपना महीना कहा है. ये महीना खुदा की इबादत के लिए है. इस महीने में की गई इबादत का दोगुना सबब मिलता है. इसलिए किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शनों से दूरी बनाकर खुदा की इबादत में लगे रहें. इधर केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई तो वहां आम आदमी पार्टी में इसे लेकर रोष है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button