कराची में बहुमंजिला इमारत ढही, 7 की मौत, 8 घायल; मलबे में फंसे हैं दर्जनों लोग

कराची, 5 जुलाई 2025 | संवाददाता पाकिस्तान के कराची शहर के बगदादी इलाके में शुक्रवार को एक पांच मंजिला रिहायशी इमारत के ढहने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हुए हैं। हादसे के समय कई लोग इमारत के अंदर मौजूद थे। स्थानीय प्रशासन ने आशंका जताई है कि करीब 25 लोग अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं।
1974 में बनी थी इमारत, पहले से थी जर्जर
घटना ल्यारी के फिदा हुसैन शेखा रोड पर स्थित एक पुरानी बहुमंजिला इमारत में हुई, जिसका निर्माण वर्ष 1974 में हुआ था। स्थानीय प्रशासन के अनुसार यह भवन पहले से ही खतरनाक और जर्जर इमारतों की सूची में शामिल था, लेकिन किसी प्रकार की मरम्मत या खाली कराने की कार्रवाई नहीं की गई।
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना के बाद मौके पर रेस्क्यू टीमें, स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की यूनिटें पहुंचीं। मलबा हटाने का कार्य जारी है। कराची के मेयर मुर्तजा वहाब सिद्दीकी ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत कार्यों की निगरानी की। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी दी कि राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी हैं।
सिंध सरकार ने मांगी रिपोर्ट
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को:
- बचाव कार्यों में तेजी लाने,
- सिंध बिल्डिंग कंट्रोल अथॉरिटी से घटना की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने,
- और शहर की सभी खतरनाक इमारतों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं।
स्थानीय लोगों में आक्रोश और डर
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश और भय है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमारत में दरारें पहले से थीं और कई बार इसकी सूचना भी दी गई थी। एक निवासी ने बताया, “हमने कई बार शिकायत की, लेकिन न तो कोई निरीक्षण हुआ और न ही खाली कराने का आदेश दिया गया।”
बड़े हादसे का संकेत था लापरवाही
यह हादसा कराची में शहरी नियोजन और भवन सुरक्षा नियमों के पालन की गंभीर अनदेखी को उजागर करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि शहर में सैकड़ों ऐसी इमारतें हैं जो समय के साथ असुरक्षित हो चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई शून्य रही है।