
”मिस्टर इंडिया’ के डायरेक्ट शेखर कपूर ने एक बार फिर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. उन्होंने दर्शकों के बीच कल्ट स्टेटस हासिल किया है. अब उन्हें अपनी नई फिल्म ‘व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट’ के लिए ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया है. हाल ही में शेखर कपूर की फिल्म ‘व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट’ को यूके, यूएसए और भारत में रिलीज किया गया और विश्व स्तर पर इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया भी मिली.

वहीं अब हाल ही में हुए ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड्स में फिल्म ने कई झंडे गाड़े हैं. जिन 9 श्रेणियों में फ़िल्म को नामांकित किया गया था उनमें से फिल्म ने चार अवॉर्ड्स अपने नाम किये: बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ब्रिटिश फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर. सिनेमा में शेखर कपूर के योगदान को दुनिया भर में पहचान मिली है. उनकी फिल्म ‘एलिज़ाबेथ एंड एलिज़ाबेथ: द गोल्डन एज’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं. इसके साथ ही भारतीय सिनेमा में उनकी फिल्म ‘बैंडेड क्वीन’ को आज तक लोग भुला नहीं सके. फिल्म को आज भी कल्ट माना जाता है.