IMD Alert: देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। शनिवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और ऊमस से राहत मिली। उधर, पहाड़ी इलाकों में बारिश और लैंडस्लाइड की चेतावनी आज भी जारी की गई है, जिसकी वजह से शिमला के निचले इलाकों को खाली कराया जा रहा है और लोगों को ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है।
#WATCH | Himachal Pradesh: Following landslides in various parts of the city, residents of low-lying areas of Shimla shifted to safer places by administration. pic.twitter.com/gpGDOQIlEd
— ANI (@ANI) August 19, 2023
VIDEO | “Rainfall has decreased in the last 48 hours, and will continue to do so in the coming four days. However, rainfall is set to increase from August 21 to 23, but it won’t be as heavy as it was before,” says IMD Shimla Director Surender Paul. pic.twitter.com/Dw5J2tYPLL
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2023
हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन के बाद, निचले इलाकों के निवासियों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पूर्वी और मध्य भारत में 19 और 20 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है और इसके साथ ही 20 अगस्त से मानसून के एक बार फिर से एक्टिव होने के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश का दौर तेज हो सकता है। लेकिन वहीं मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगस्त के बाकी बचे दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।