बृहद बेंगलुरू महानगरपालिका मुख्यालय में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। इस घटना में 9 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में चीफ इंजीनियर शिव कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर किरण, संतोष और विजयमाला घायल हुए हैं। सभी घायलों को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि महानगरपालिका का मुख्यालय बेंगलुरू के हडसन सर्कल पर स्थित है।
#WATCH | Karnataka: "The CM & Deputy CM has given us directions to extend all the required help. We are giving priority to the treatment of the patients…Till the investigation is complete we should not come to any conclusion. Doctors are doing everything possible & I appreciate… https://t.co/uNqpqEueiQ pic.twitter.com/nUxK9Gajtp
— ANI (@ANI) August 11, 2023
बेंगलुरू में बीबीएमपी कार्यालय में आग की घटना पर कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज ने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम ने हमें सभी आवश्यक मदद देने के निर्देश दिए हैं। हम मरीजों के इलाज को प्राथमिकता दे रहे हैं। जांच पूरी तक हमें किसी नतीजे तक नहीं पहुंचना चाहिए। डॉक्टर हर संभव कोशिश कर रहे हैं। मैं उनके प्रयासों की सराहना करता हूं।