लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, दो की मौत, पांच घायल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया शोक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। यह हादसा गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री से सटी एक इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई। घटना में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
प्रशासन मौके पर, राहत कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही लखनऊ के जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ईस्ट घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे धमाका हुआ था। हादसे में घायल पांच लोगों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। आशंका है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं, जिन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान तेज किया गया है।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों को तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाने और पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।