महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसकी मांग के लिए युवा लगातार अपनी जान दे रहे हैं. कोई जहर खा ले रहा है तो कोई फांसी लगाकर अपनी जान दे दे रहा है. आरक्षण के लिए अब तक एक दर्जन से ज्यादा युवाओं ने मौत को गले लगा लिया है. ताजा महाराष्ट्र के मामला जालना का है, जहां 14 साल की एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उसने मराठा आरक्षण का जिक्र किया था.
पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा है कि “मराठा समुदाय को आरक्षण मिलना चाहिए और मेरे शब्द व्यर्थ नहीं जाने चाहिए”. पुलिस ने बताया कि इस नाबालिग लड़की ने गुरुवार को सोमेश्वर इलाके में अपने घर के एक कमरे में फांसी लगा ली. पता चलने के बाद उसे आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.