दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पारा रात के समय 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. साथ ही घने कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. सर्दी से अगले कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिलते हुए दिखाई नहीं दे रही है. वही मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 30 दिसंबर तक उत्तर भारतीय राज्यों में घना कोहरा जारी रहने वाला है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान लगाया गया है.
घने कोहरे की वजह से ट्रांसपोर्ट पर भी असर पड़ रहा है. कई उड़ानें और ट्रेन ऑपरेशन प्रभावित हुआ है. उत्तर रेलवे ने शुक्रवार की सुबह बताया है कि दिल्ली-हावड़ा रूट पर राजधानी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें 10 से 12 घंटे की देरी से चल रही हैं. जो ट्रेनें घंटों लेट चर रही हैं उनमें मुंबई सीएसएमटी- अमृतसर एक्सप्रेस (11057), फरक्का एक्सप्रेस (13484), हिमाचल एक्सप्रेस (14554), ब्रह्मपुत्र मेल (15658), एमसीटीएम ऊधमपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी एसएफ एक्सप्रेस (22402), लखनऊ मेल (12229), दानापुर आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस (13257), आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस (14007), जम्मू मेल (14034), पद्मावत एक्सप्रेस (14207) और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15127) शामिल हैं.