
कोलकाता में रेड रोड पर आयोजित ईद समारोह में ममता ने कहा कि मंच पर मौजूद मुस्लिम भाइयों से कहा कि दंगों में भी रहें शांत, नहीं तो NIA अरेस्ट कर लेगी. ममता ने कहा कि कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप शांत रहे. ‘दीदी’ ने कहा कि हम उन्हें दंगा नहीं करने देंगे. अगर शांत नहीं रहेंगे तो वो NIA को भेज देंगे. NIA आपको अरेस्ट कर लेगी. ममता ने कहा कि आप मुझे जेल में डाल सकते हैं लेकिन मैं समझती हूं कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है. ममता का ये शेर एक तरह से मोदी सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसी पर हमला था.
ममता ने कहा कि मैं हेट स्पीच नहीं जानती. मुझे सीएए नहीं चाहिए. मैं मरने को तैयार हूं, लेकिन सीएए लागू करने की अनुमति नहीं दूंगी. मैं मौत से नहीं डरती, मौत मुझसे डरती है. कुछ लोग हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं. 130 करोड़ के देश में आप कितनों को जेल में डालोगे? वहीं, अल्लामा इक़बाल के शेर को पढ़ते हुए ममता ने कहा कि ‘खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है’. ममता ने कहा कि मेरी रजा मेरी इच्छा है. हमारी इच्छा सर्व धर्म सम भाव की है.