उत्तराखंडफीचर्ड

देहरादून में फर्जी राशन और आयुष्मान कार्ड पर बड़ी कार्रवाई: डीएम ने सख्ती बढ़ाई

अब तक 3600 राशन व 10,000 आयुष्मान कार्ड निरस्त

देहरादून, 16 अक्टूबर 2025 | मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने फर्जी राशन और आयुष्मान कार्डों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मंगलवार को संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि राशन और आयुष्मान कार्डों का शत-प्रतिशत सत्यापन अभियान समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि “किसी भी दशा में पात्र लाभार्थियों का हक प्रभावित नहीं होना चाहिए, परंतु अपात्र व्यक्तियों को तुरंत सूची से हटाया जाए।


अब तक निरस्त किए गए हजारों फर्जी कार्ड

जिला प्रशासन की हालिया कार्रवाई के बाद अब तक 3600 राशन कार्ड और 10,000 फर्जी आयुष्मान कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं।
डीएम बंसल ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप पूरी पारदर्शिता से चलाया जा रहा है।
उन्होंने साफ किया कि “राशन और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ केवल पात्र परिवारों को ही मिलेगा, किसी भी सूरत में अपात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से लाभ नहीं लेने दिया जाएगा।


सत्यापन में ढिलाई पर अधिकारियों पर गिरी गाज

डीएम ने राशन कार्ड सत्यापन में देरी करने वाले पूर्ति निरीक्षक, एआरओ और एडीओ पंचायत पर सख्त कार्रवाई की है।
जिन क्षेत्रों में सत्यापन की प्रगति धीमी पाई गई, वहाँ अधिकारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से जब्त कर दिया गया है।
साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि 30 अक्टूबर तक 60 प्रतिशत सत्यापन कार्य पूरा नहीं हुआ, तो वेतन कटौती के साथ-साथ प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी जाएगी।

डीएम ने कहा, “लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो अधिकारी इस कार्य में ढिलाई करेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है।


सत्यापन अभियान की वर्तमान स्थिति

जिला पूर्ति अधिकारी के.के. अग्रवाल ने बताया कि देहरादून जिले में कुल 3,83,352 राशन कार्ड धारक हैं।
इनमें से 1,56,815 कार्डों का सत्यापन पूरा हो चुका है, जो कि लगभग 40.91 प्रतिशत प्रगति को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के माध्यम से आधार लिंकिंग और डिजिटल सत्यापन का कार्य भी तेजी से जारी है।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार विभिन्न विकास खंडों में अब तक की प्रगति इस प्रकार है:

  • क्लेमेंटाउन – 25.40%
  • सहसपुर – 38.07%
  • विकासनगर – 27.21%
  • ऋषिकेश – 23.52%
  • डोईवाला – 20.99%
  • कालसी – 38.55%
  • त्यूनी – 8.62%

अब तक 3617 राशन कार्ड विभिन्न कारणों से निरस्त किए जा चुके हैं।


आयुष्मान कार्डों का सत्यापन भी तेज़

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.के. शर्मा ने बताया कि जिले में 1,26,960 आयुष्मान कार्ड धारक हैं।
इन कार्डों का सत्यापन कार्य भी तेजी से जारी है।
सीएमओ ने कहा कि अपात्र आयुष्मान कार्डों को चिन्हित करने के बाद विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


पिछले माह दर्ज हुई थी संगीन धाराओं में एफआईआर

डीएम बंसल ने बताया कि पिछले महीने फर्जी कार्ड बनाने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
यह सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि पात्र परिवारों के अधिकारों की सुरक्षा की लड़ाई है,” उन्होंने कहा।


समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश

बैठक में डीएम ने सभी पूर्ति निरीक्षकों और एडीओ पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मृत व्यक्तियों, अपात्र लाभार्थियों और त्रुटिपूर्ण कार्डों की जांच शीघ्र पूरी करें।
उन्होंने कहा कि यह कार्य मैदानी भ्रमण और वास्तविक स्थिति के आधार पर होना चाहिए, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को परेशानी न हो।

बैठक में एसडीएम अपूर्वा सिंह, सीएमओ डॉ. एमके शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


मुख्य बिंदु एक नजर में

  • अब तक 3600 फर्जी राशन कार्ड और 10,000 आयुष्मान कार्ड निरस्त
  • सत्यापन अभियान 40.91% पूरा, लक्ष्य 30 अक्टूबर तक 60%
  • धीमी प्रगति वाले क्षेत्रों में अधिकारियों का वेतन जब्त
  • संगठित गिरोह पर एफआईआर दर्ज, कठोर कार्रवाई जारी
  • डीएम बोले — “हक सिर्फ पात्र परिवारों को, अपात्र सभी हटाए जाएंगे।”

देहरादून प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई राज्य में सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता को लेकर एक सकारात्मक संदेश देती है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद शुरू हुई यह मुहिम न केवल फर्जीवाड़े पर नकेल कस रही है, बल्कि यह सुनिश्चित कर रही है कि जनकल्याण योजनाओं का लाभ केवल उन तक पहुँचे, जिनके लिए वे बनाई गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button