
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में लोगों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछता हूं, कि वो देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और कह रहे हैं कि देश में नफरत है. देश में नफरत को कौन जन्म दे रहा है देश में नफरत है कहकर भारत को बदनाम किया जा रहा है. आपको क्या हो गया है राहुल जी क्या भारत बिखरा हुआ देश है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एमपी सरकार गरीब लोगों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, यही हर बीजेपी सरकार का मंत्र और लक्ष्य है.
साथ ही उन्होने कहा कि हमने चुनाव के दौरान किए गए हर वादे को पूरा किया है. हमारे कार्य और शब्द हमेशा अन्य राजनीतिक दलों के विपरीत मेल खाते हैं. पहले हम युद्धक विमानों, मिसाइलों, युद्धपोतों और बमों सहित अन्य देशों से रक्षा क्षेत्र के लिए सब कुछ आयात करते थे, लेकिन अब हमने भारत में ही सब कुछ बनाने और निर्यात करके अन्य देशों को वापस करने का फैसला किया है.