लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड के दुमका पहुंचे। यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जेएमएम, कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद देश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी, ये मोदी की गारंटी है। अपने भाषण के शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2014 में आपने मझे आशीर्वाद दिया था, तब पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका था। पीएम ने कहा, हमने 4 करोड़ गरीबों को पक्का घर दिया। हमने गरीब माताओं-बहनों को गैस सिलेंडर दिया। देश के हर गांव में बिजली पहुंचाई। इसका सबसे ज्यादा लाभ हमारे गांव, गरीब और दलित, आदिवासी परिवारों को हुआ, जिन्हें पहले की सरकारों ने पूछा तक नहीं, मोदी ने उन्हें पूजा है। हमने उनका जीवन बदला, उनकी परेशानी दूर की। जो काम 10 साल में हुआ है अब अगले पांच साल उसे और आगे बढ़ाना है।
उन्होंने कहा, इंडी जमात ने आदिवासी समाज की बेटी को राष्ट्रपित चुनाव हराने के लिए सारी ताकत झोंक दी थी। इंडी गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोट बैंक जरूरी है। पीएम ने कहा, झारखंड में एक बड़ा संग्रह घुसपैठियों का हो गया है। इसका परिणाम कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेजी से कम हो रही है और घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है। आदिवासियों की जमीनें कब्जा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, लव जिहाद सबसे पहले झारखंड में आया। एक जिले में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी हो गई। पीएम मोदी ने कहा, यहां इतने खूबसूरत पहाड़ हैं, लेकिन झारखंड की चर्चा इन खूबसूरत पहाड़ों से नहीं हो रही है। झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है। कहीं नोटों का पहाड़ 19 करोड़, कहीं 35 करोड़ का तो कहीं 300 करोड़ का। मैं पीएम हूं, 13 साल मुख्यमंत्री रहा, लेकिन अपनी आंखों से कभी नोटों का पहाड़ नहीं देखा, पहली बार टीवी पर देखा, लेकिन ये कितने बड़े मगरमच्छ है आप देखिए। JMM और कांग्रेस के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं।