राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 जनवरी से शुरू होगी जो मणिपुर से महाराष्ट्र तक के राज्यों को कवर करेगी. कांग्रेस की यह चर्चित यात्रा 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जिसमें शामिल होने वाले लोग बसों से या फिर पैदल यात्रा करेंगे. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने वीडियो पोस्ट में कहा, “हम फिर अपनों के बीच आ रहे हैं. अन्याय और अहंकार के खिलाफ न्याय की ललकार लेकर.” उन्होंने आगे लिखा, “सत्य के इस पथ पर मेरी शपथ है, यात्रा जारी रहेगी, न्याय का हक, मिलने तक.” राहुल गांधी की अगुवाई में होने वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 67 दिनों में 6700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी.
हम फिर आ रहे हैं अपनों के बीच,
अन्याय और अहंकार के विरुद्ध – ‘न्याय की ललकार’ लेकर।
सत्य के इस पथ पर मेरी शपथ है, यात्रा जारी रहेगी, न्याय का हक़, मिलने तक।#BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/BB1owjC37v
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 6, 2024
यात्रा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज शनिवार को बताया कि उनकी पार्टी अब ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाल रही है क्योंकि केंद्र की बीजेपी सरकार ने उसे संसद में मुद्दे उठाने का मौका ही नहीं दिया. खरगे ने कहा, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित होगी.” खरगे ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का लोगो और टैगलाइन जारी किया. यात्रा का टैगलाइन रखा गया है, ‘न्याय का हक मिलने तक’. यात्रा में विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के शामिल होने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस यानी विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं और अन्य लोगों को भी इस यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.