
फिल्में समाज का आईना होती हैं. यही वजह है की बॉलीवुड फिल्मों में प्यार, तकरार, त्यौहार और परिवार सभी एहसासों को फिल्मों में बखूबी दर्शाया जाता है. आज से 58 साल पहले आशा भोसले ने फिल्म ‘बहु बेटी’ के लिए पहला करवा चौथ गाना ‘आज है करवा चौथ सखी’ गाया था. तब से हिंदी फिल्मों में करवा चौथ दिखाने का ट्रेंड शुरू हो गया था. करवा चौथ के गानों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में करवा चौथ के दिखाए गए सीन का ही असर है कि दिल्ली और पंजाब में मनाए जाने वाला ये त्योहार आज पूरे हिन्दुस्तान में धूमधाम से मनाया जाता है.
करवा चौथ के त्यौहार के रंग में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे सजी हुई हैं. अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के प्यार से सजी फिल्म बागबान हो या काजोल और शाहरुख खान की कभी ना भूल पाने वाले लव स्टोरी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे… इन फिल्मों में करवा चौथ को पूरे रीति रिवाज से मनाया गया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों पर जिसमें करवा चौथ के त्योहार को बहुत अच्छी तरह से मनाया गया है.
आइये जानते है बॉलीवुड की उन 5 फिल्मों के बारे में जिन्होंने पूरे भारत में करवा चौथ का ट्रेंड ही बदल दिया था…
1- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

शाहरुख और काजोल की एक और फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में भी करवा चौथ के त्योहार को पूरे रीति रिवाज के साथ मनाता हुआ दिखाया गया है. जहां पूरे घर की महिलाएं अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं, तो वहीं फिल्म में सिमरन का किरदार निभाने वाली काजोल भी चोरी छुपे राज उर्फ शाहरुख खान के लिए यह व्रत करती हैं.
2- कभी खुशी कभी गम

करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फैमिली ड्रामा फिल्म कभी खुशी कभी गम के गाने बोले चूड़ियां बोले कंगना में करवा चौथ की पूरी थीम को दर्शाया गया है. जिसमें ऑनस्क्रीन काजोल अपने पति शाहरुख खान के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. वहीं, करीना कपूर भी ऋतिक रोशन के लिए इस व्रत को करती हैं.
3- हम दिल दे चुके सनम

सलमान और ऐश्वर्या की ब्लॉकबस्टर फिल्म हम दिल दे चुके सनम को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में चांद छुपा बादल में गाने में करवा चौथ की थीम को खूबसूरत तरीके से दिखाया गया था. इसमें अनमैरिड ऐश्वर्या ने सलमान खान के लिए व्रत भी किया था.
4- बागबान

फिल्म बागबान में भी करवा चौथ को बहुत यूनीक और प्यारे तरीके से दिखाया गया है. जिसमें न सिर्फ हेमा मालिनी अमिताभ बच्चन के लिए व्रत रखती हैं, बल्कि अमित जी भी हेमा मालिनी के लिए व्रत रखते हैं और दूर रहकर कैसे इस व्रत को पूरा करते हैं इस फिल्म में दर्शाया गया है.
5- इश्क विश्क
साल 2003 में आई कॉलेज लव स्टोरी इश्क विश्क में भी करवा चौथ की थीम को दिखाया गया था, जिसमें शादी से पहले अमृता राव शाहिद कपूर के लिए व्रत रखती हैं.