
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए दावा किया है कि मुस्लिम समाज कांवड़ियों का दिल खोलकर स्वागत करेगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नई दिल्ली मोतिया खान स्थित कार्यालय – कलाम भवन में शनिवार शाम बुलाई गई आपात बैठक में शामिल मुस्लिम समाज से जुड़े बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के उस आदेश का समर्थन किया, जिसमें होटलों, ढाबों, ठेलों आदि पर उसके मालिकों या संचालकों के नाम लिखने को कहा गया है।
मंच के मुताबिक, योगी सरकार ने ऐसा इसलिए किया है, ताकि सामाजिक सौहार्द न बिगड़े और आस्था में डूबे लोगों को अपनी इच्छानुसार पवित्र सामग्री मिल सके। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक में यह विश्वास जताया गया कि मुस्लिम विक्रेता भी हिंदू समाज की आस्था के मुताबिक शुद्धता का ध्यान रखते हुए उन्हें सामान उपलब्ध कराएंगे। इससे देश की गंगा जमुनी तहजीब भी बनी रहेगी और संस्कृति को भी ठेस नहीं पहुंचेगी।