
सोनभद्र: भोजपुरी फिल्म जगत के निर्माता-निर्देशक सुभाष चंद्र तिवारी बुधवार को सोनभद्र शहर स्थित एक होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में मृत पाये गये. राबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने यहां बताया कि भोजपुरी फिल्मकार सुभाष चंद्र तिवारी जिनकी उम्र 60 वर्ष थी उनकी बुधवार सुबह शहर स्थित एक होटल के कमरे संदिग्ध हालत में मृत मिले.
पुलिस ने बताया कि “सुभाष चंद्र वाराणसी के रहने वाले थे. वह अपनी फिल्म ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ की शूटिंग के सिलसिले में अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ गत 11 मई से इसी होटल में ठहरे थे. सिंह ने बताया कि मंगलवार को ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई थी. उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्हें सीने में दर्द उठा था, जिस पर उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.