
मशहूर फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी व राज्यसभा सांसद जया बच्चन इस बात से नाराज हो गई थीं कि राज्यसभा में उन्हें ‘जया अमिताभ बच्चन’ के नाम से पुकारा गया। एक दिन बाद मंगलवार को उपराष्ट्रपति व राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को जवाब दिया है और जमकर सुनाया है। धनखड़ ने स्पष्ट किया कि जया बच्चन का नाम राज्यसभा के रिकॉर्ड में ‘जया अमिताभ बच्चन’ ही है। ऐसे में उन्हें उसी नाम से पुकारा गया, जो कि उनके निर्वाचन सर्टिफिकेट और राज्यसभा के रिकॉर्ड में दर्ज है।
इससे पहले सोमवार को राज्यसभा में सांसद जया बच्चन उस समय भड़क गई थीं, जब बजट पर चर्चा के लिए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने उनका पूरा नाम पुकारा था। उपसभापति ने उनके लिए ‘जया अमिताभ बच्चन’ नाम से संबोधन किया था। इस पर जया का कहना था कि यदि सिर्फ जया बच्चन बोल देते तो वह काफी था। गौरतलब है कि जया बच्चन समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद हैं। जया बच्चन का कहना था कि ‘यह जो नया चलन है, उसके अनुसार, महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी, मानो उनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं है।’ हालांकि, उपसभापति ने उसी समय जया को टोकते हुए कहा था कि आपकी बहुत उपलब्धियां हैं।