भागलपुर: बिहार में भारतीय रेल के जरिए यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है. आईआरसीटीसी भागलपुर में ‘सावन’ के महीने के दौरान केवल ‘शाकाहारी’ भोजन परोसेगा. इस बारे में फूड सर्विस स्टॉल के मैनेजर पंकज कुमार का कहना है, ‘सावन माह में बिना प्याज-लहसुन के भोजन परोसा जाएगा. फल भी दिए जाएंगे. यह व्यवस्था पूरे सावन भर लागू रहेगी. 4 जुलाई से मांसाहारी भोजन बंद कर दिया जाएगा. साफ-सफाई का ध्यान रखा जाएगा.
यानी अगर आप मांसाहारी भोजन के शौकीन हैं और बिहार के भागलपुर में रेलवे से यात्रा कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि सावन के महीने में आपको ये सुविधा नहीं मिल पाएगी. हिंदू कैलेंडर में ‘सावन’ को सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है. इस दौरान भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा की जाती है और भक्तों का विश्वास है कि महादेव सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं.
इस बार सावन एक नहीं बल्कि दो महीने का रहेगा. महादेव की आराधना के लिए शिव भक्तों को पूरे 8 सावन सोमवार मिलेंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार के दिन पूजा-पाठ और व्रत करने से मन की हर मुराद पूरी हो जाती है. वहीं कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.