उत्तराखंड

देहरादून के लिए एकीकृत मोबिलिटी प्लान को मिलेगी रफ्तार: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिए निर्देश

खबर को सुने

देहरादून, 04 जुलाई 2025 (सू. ब्यूरो): देहरादून शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु और भविष्य-उन्मुख बनाने के लिए राज्य सरकार ने एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण (UMTA) के अंतर्गत तैयार हो रहे सिटी मोबिलिटी प्लान (CMP) को तेजी से लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को योजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने और समयबद्ध कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए।


10 लोकेशन चिन्हित, DPR तैयार होते ही एक माह में शुरू होगा कार्य

मुख्य सचिव ने बताया कि शहर में ट्रैफिक भीड़ को नियंत्रित करने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए जिन 10 स्थानों को सुधार कार्यों के लिए चिन्हित किया गया है, वहां की डीपीआर तैयार हो चुकी है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं की डीपीआर तैयार है, उनमें एक माह के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए, वहीं 31 जुलाई तक शेष योजनाओं की DPR भी पूर्ण कर ली जाए।


नो-पार्किंग जोन में होगी सख्ती, नए पार्किंग स्थल और अंडरग्राउंड ऑप्शन की खोज शुरू

मुख्य सचिव ने सड़कों पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि हाल में चौड़ी की गई सड़कों पर फिर से पुराने हालात लौट आए हैं, क्योंकि नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े किए जा रहे हैं। उन्होंने सख्त प्रवर्तन की आवश्यकता पर बल दिया और अधिकारियों को नए पार्किंग स्थलों की खोज, कमर्शियल बिल्डिंग की पार्किंग का 100% उपयोग सुनिश्चित करने, और सचिवालय, पवेलियन ग्राउंड, परेड ग्राउंड के नीचे अंडरग्राउंड पार्किंग की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।


आढ़त बाजार के शीघ्र स्थानांतरण के निर्देश, देरी पर नाराजगी

बैठक में आढ़त बाजार की शिफ्टिंग प्रक्रिया की धीमी गति पर भी मुख्य सचिव ने गंभीर असंतोष जताया। उन्होंने निर्देश दिए कि भूमि आबंटन और अन्य गतिविधियों की स्पष्ट टाइमलाइन तैयार कर शीघ्र मुख्य सचिव कार्यालय को अवगत कराया जाए।


स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) के गठन में तेजी, 15 दिन में प्रस्ताव कैबिनेट में लाने के निर्देश

मुख्य सचिव ने कहा कि मोबिलिटी प्लान के क्रियान्वयन के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) के गठन की प्रक्रिया में परिवहन विभाग तेजी लाए और अगले 15 दिनों में प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा जाए।


भविष्य की ट्रैफिक जरूरतों को ध्यान में रख बनेगी लॉन्ग टर्म योजना

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने जोर दिया कि देहरादून शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को अगले 25 से 30 वर्षों के लिए ध्यान में रखते हुए एक दीर्घकालिक और व्यापक योजना तैयार की जाए। इसके लिए शीघ्र ही एक विशेष बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए।


बैठक में शामिल हुए वरिष्ठ अधिकारी

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे, रीना जोशी, पूजा गर्ब्याल, तथा उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से बृजेश कुमार मिश्रा समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button