
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक सगाई का आयोजन किया गया था. सगाई के इस आयोजन में दो युवक रिश्तेदार बनकर लड़कों के पक्ष की तरफ शामिल हो गए और लड़के वालों के कमरे में जाकर रुक गए. वहां कमरे में रखी एक अटैंची में रखे लाखों के गहने और रुपए लेकर चलते बने. यह सगाई नायब तहसीलदार की बेटी का थी. अलीगढ़ के थाना सासनी गेट के मथुरा रोड पर स्थित गेस्ट हाउस में नकली बाराती बनकर आए युवकों ने उसी अटैंची को निशाना बनाया, जिसमें दूल्हन को चढ़ाने के लिए लाखों का सामान रखा था. चोरों ने जानबूझकर अटैंची को निशाना बनाया और मौके से फरार हो गए. अटैची में रखे गहने और पैसों की कीमत तकरीबन 25 लाख बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से पता चलने के बाद पुलिस चोरों की जांच पड़ताल में जुट गई है.
अलीगढ़ के थाना सासनी गेट के आरके पुरम निवासी संजीव चौहान सहारनपुर में नायब तहसीलदार हैं. उनकी बेटी की सगाई में दो चोर बाराती बनकर आए और गेस्टहाउस में बैठी महिलाओं से बात की. महिलाओं से थोड़ी देर बात करने के बाद दोनों चोर वहां बैठ गए और अटैंची को गायब करने के लिए मौके का इंतजार करते रहे. जब सगाई का समय आया तो दूल्हे के घर वाले अटैंची को खोजने लगे. अटैची मौके पर नहीं मिली. चोरों का पता लगाने के लिए नायब तहसीलदार पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई तो पता चला कि दो अनजान युवक अटैची को लेकर जा रहे हैं.