उत्तराखंडफीचर्ड

उत्तराखंड में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर की गई फायरिंग – हालत नाजुक

खबर को सुने

रुद्रपुर (गदरपुर): उत्तराखंड के गदरपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह चीमा पर देर रात घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया। हमलावर ने करीब 2:15 बजे रात को सोते समय उन पर फायरिंग कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें गंभीर हालत में काशीपुर के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल, जसवीर सिंह चीमा आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, ग्रामसभा मोतियापुर के ग्राम आजाद नगर निवासी जसवीर सिंह पर उस वक्त हमला हुआ, जब वे अपने निवास पर सो रहे थे। हमलावर ने घर में घुसते ही उन पर फायरिंग कर दी और शोर मचते ही फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और परिजनों से प्रारंभिक जानकारी ली गई है। फिलहाल, पुलिस को कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तनाव का माहौल बन गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में हमले को लेकर गहरी नाराजगी है। फिलहाल, पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुराग जुटाने में लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button