लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को विधान परिषद की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल की. भाजपा के दोनों उम्मीदवारों ने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को हराया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के दोनों प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी है.
निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मुशहिद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विजयी हुए भाजपा के मानवेंद्र सिंह ने 280 वोट हासिल किए और समाजवादी पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी राम जतन राजभर को 115 वोट मिले. इसी तरह, विजयी भाजपा के पद्मसेन चौधरी को 279 मत मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी सपा के रामकरण को 116 मत हासिल हुए. उन्होंने बताया कि दोनो पार्टियों के एक-एक वोट अमान्य करार दिए गए.