देशफीचर्ड

मेरे तीसरे कार्यकाल में दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक नाम भारत का होगा, ये मेरी गारंटी -PM मोदी

खबर को सुने

नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में G20 की मीटिंग के लिए कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत मंडपम भारत के सामर्थ्य आह्वान है. यह नई ऊर्जा, भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है. उन्होंने अपने संबोधन में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा कि मेरे तीसरे कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था टॉप-3 में रहेगी. उन्होंने कहा कि आज हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है. कोरोना के कठिन काल में जब हर तरफ काम रुका हुआ था, हमारे देश के श्रमजीवियों ने मेहनत से इसका निर्माण किया है. मैं इनका अभिनंदन करता हूं.

पं मोदी ने कहा कि आज दुनिया यह स्वीकार कर रही है कि भारत ‘लोकतंत्र की जननी’ है. आज जब हम आज़ादी के 75 वर्ष होने पर ‘अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं, यह ‘भारत मंडपम’ हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है. कुछ हफ्तों बाद यहां G20 से जुड़े आयोजन होंगे. दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां उपस्थित होंगे. भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद इस ‘भारत मंडपम’ से पूरी दुनिया देखेगी. उन्होंने कहा कि भारत की विकासयात्रा रुकनेवाली नहीं है. जब जनता ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी तो उस वक्त विश्व अर्थव्यवस्था में भारत 10 वें नंबर पर था. मेरे दूसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. और ये मोदी की गारंटी है कि तीसरे कार्यकाल में दुनिया की पहली तीन अर्थव्यवस्था में एक नाम भारत का होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button