ससुराल वालों ने दामाद को पीट-पीटकर मार डाला बहू ने दिया ससुर को जहर, बाप-बेटे की मौत
उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दो लोगों को जान गंवानी पड़ी। मृतक रामशरण का कसूर यह था कि पत्नी के साथ विवाद के बाद उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया था और ससुराल चला गया था। वहीं, उसके पिता को तो शायद यह भी न पता रहा हो कि उसके बेटे-बहू के बीच विवाद हुआ है। खाने में जगर मिलाकर बुजुर्ग की हत्या की बात कही जा रही है। पिता और पुत्र की एक साथ मौत होने से पूरे परिवार में बवाल मचा हुआ है। पिता पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पूरनपुर सीओ आलोक कुमार पूरनपुर कोतवाल की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के टांडा छत्रपति गांव का है। यहां रामशरन नाम का एक युवक अपने परिवार के साथ रहता था। एक साल पहले ही छेदीपुर निवासी गुजरा देवी के साथ रामशरन का विवाह हुआ था। जीवन में सब कुछ ठीक चल रहा था और रामशरन अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था। रास्ते में दोनों के बीच लड़ाई हो गई। गुस्से में रामशरन ने पत्नी को बाइक से उतार दिया और अकेला ही ससुराल पहुंच गया। ससुराल में लोगों को पता चला कि वह उनकी बेटी से लड़कर आया है तो आग बबूला हो गए। आरोप है कि ससुराल वालों ने पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने आरोपी बहू को भी हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक रामशरन के भाई पप्पू और चाचा मुरारी ने ससुराल पक्ष और बहु पर हत्या के आरोप लगाए हैं।