
न्यूयॉर्क:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को कहा कि दोनों देश इस समस्या को आपस में किसी न किसी तरह सुलझा लेंगे। ट्रंप ने यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद उत्पन्न स्थिति पर की, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोनों देशों के नेताओं से इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे, तो ट्रंप ने कहा, “मैं भारत के बहुत करीब हूं और पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं, जैसा कि आप जानते हैं।” उन्होंने एयर फोर्स वन में रोम की यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। ट्रंप ने कहा कि कश्मीर में संघर्ष लंबे समय से चला आ रहा है और पहलगाम में हुआ हमला बेहद दुखद है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भरोसा जताया कि दोनों देश आपसी प्रयासों से इस तनाव को कम कर लेंगे। उन्होंने कहा, “सीमा पर तनाव लंबे समय से बना हुआ है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह किसी न किसी तरह सुलझा लिया जाएगा। मैं दोनों देशों के नेताओं को अच्छी तरह जानता हूं।”
उल्लेखनीय है कि भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए थे। इनमें पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात सैन्य प्रतिनिधि को ‘अवांछित’ घोषित करना, 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करना और अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल प्रभाव से बंद करना शामिल है। भारत ने इन कदमों का आधार सीमापार से आतंकवाद को बताया था।
जवाब में पाकिस्तान ने गुरुवार को सभी भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया और भारत के साथ व्यापारिक गतिविधियों को स्थगित करने का फैसला लिया।