देहरादून: भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे उत्तराखंड के उद्यान निदेशक हरमिंदर बवेजा को आज सस्पेंड किया गया है सूबे के मुख्यमंत्री धामी ने लगातार बवेजा के खिलाफ मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों के चलते यह सख्त एक्शन लिया है चर्चित उद्यान निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. बवेजा के खिलाफ लम्बे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी. जल्द कुछ और बड़े अफसरों पर भी कार्रवाई हो सकती है. इधर, मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार को लेकर चर्चित अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है.
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार से जुड़े अफसरों की सूची लंबी होती चली जा रही है. हाल ही में बड़े भ्रष्टाचार के आरोप में सरकार ने आईएएस रामविलास यादव को जेल भेजा था. आईएएस रामविलास की अकूत सम्पत्ति जांच में सामने आई है. कुछ और बड़े अफसर भी भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं, इनकी चर्चाएं अक्सर जनता के बीच चलती रहती है. लेकिन फिलहाल वह सरकार की कार्रवाई से बचने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन आज जिस प्रकार से युवा और धाकड़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चर्चित उद्यान निदेशक बवेजा को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं, उससे साफ हो गया कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शना नहीं चाहते हैं. आज की कार्रवाई से मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट संदेश दे दिया कि सुधर जाओ अन्यथा जेल भेजे जाएंगे.
गौरतलब है कि उद्यानविभाग के मंत्री गणेश जोशी हैं. उनके कार्यकाल में बवेजा पर कई गंभीर आरोप लगे. लेकिन हर बार की शिकायत पर बवेजा बच निकलता रहा. किंतु बीते दिनों से मिल रही गंभीर शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए बवेजा को तत्काल सस्पेंड के आदेश दिए हैं. इस आदेश से उद्यान निदेशालय में हड़कंप मचा हुआ है. अब आगे कौन कौन भ्रष्टाचारी सीएम की रडार पर आते हैं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं.