हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में उम्मीदवारों के नाम पर घमासान जारी है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने के बावजूद पार्टी अभी तक हरियाणा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी नहीं कर पाई है. एक तरफ जहां पार्टी में लगातार दूसरे दलों के नेताओं की हो रही जॉइनिंग के कारण पार्टी को कई विधानसभा सीटों पर नए सिरे से विचार करना पड़ रहा है, तो वहीं टिकट कटने की आशंका को देखते हुए कई नेताओं के बगावती तेवरों ने पार्टी के लिए समस्याएं पैदा कर दी है.
इस माहौल में अमित शाह और जेपी नड्डा ने सोमवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में हरियाणा कोरग्रुप के नेताओं, प्रभारी, सह प्रभारी और चुनाव प्रभारी के साथ बैठक की. बैठक में कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ हुई बैठक में हरियाणा प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देब, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, सतीश पुनिया और सुरेंद्र नागर मौजूद रहे.